scriptपुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो तस्कर बदरे आलम गोली लगने से घायल | 25 thousand prize crooks injured in police encounter in Azamgarh | Patrika News

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो तस्कर बदरे आलम गोली लगने से घायल

locationआजमगढ़Published: Mar 17, 2021 04:05:50 pm

-तस्कर का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार
-एसटीएफ व पुलिस को बदरे आलम उर्फ कल्लू की लंबे समय से थी तलाश

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. दीदारगंज क्षेत्र के सोंगर पुलिया के पास पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो तस्कर गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व 1300 रुपये नकद बरामद किया। बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 22 मामले पंजीकृत हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव निवासी बदरे आलम उर्फ कल्लू गोकशी व गो तस्करी का काम करता है। पुलिस द्वारा उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित करने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की एक टीम उपनिरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में लगायी गयी थी। मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि बदरे आलम उर्फ कल्लू गो तस्करी करने जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ देर रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज पहुंची। थोड़ी देर बाद मुखबिर ने बताया कि कल्लू सोंगर पुलिया होते हुए भादो गांव की ओर जाने वाला है। इसके बाद एसटीएफ और दीदारगंज थाने की पुलिस ने सोंगर पुलिया पर घेरेबंदी की। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो लोग आते दिखे। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने बाइक सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दिये।

बदमाशों की फायरिंग में एसटीएफ के उपनिरीक्षक बाल बाल बच गए। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा शुरू किया साथ ही वायरलेस से डीसीआर को चेकिंग के लिए अवगत कराया। सूचना के बाद पहले से क्षेत्र में मौजूद थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह भी वहां पहुंच गए। बाइक सवार बदमाशों ने खुद को चारो तरफ से घिरा देख ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कल्लू गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कल्लू बिलरियागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो