आजमगढ़

आजमगढ़ से इस बार 526 लोग करेंगे हज यात्रा

पहली बार जिले के सभी आवेदकों का हुआ चयन।

आजमगढ़Jul 16, 2019 / 08:26 am

रफतउद्दीन फरीद

हज

आजमगढ़. जिले से वर्ष 2019 में 826 लोगों को हज यात्रा का मौका मिलेगा। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब सभी आवेदकों का चयन हुआ है। राज्य हज समिति द्वारा भी इनके नाम पर मुहर लगा दी गयी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि हज यात्रा 2019 हेतु टीकाकरण एवं प्रतिशक्षण शिविर 16, 17, एवं 18 जुलाई 2019 को आयोजित किया गया है, जिसमें सभी हाजी जिनका चयन हज यात्रा 2019 हेतु हुआ है, को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है। जनपद के हाजियों को पहले ग्रूप की फ्लाईट 23 जुलाई 2019 से प्रारम्भ हो रही है। अतः सभी हाजी इसके पूर्व सभी आवश्यक तैयारी कर लें एवं टीकाकरण व प्रशिक्षण प्राप्त कर लें।
 

जनपद में हज यात्रा 2019 हेतु टीकाकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इस बार अल्पसंख्यक आबादी के आधार पर जनपद में 03 स्थानों पर किया जा रहा है। 16 जुलाई 2019 को प्रथम दिवस है, जहां यह टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर मदरसा अल्जामेअतुल अशरफिया मुबारकपुर, में आयोजित है, जबकि 17 जुलाई को टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर मदरसा फैजुल उलूम शेरवां सरायमीर, में आयोजित हैं।
 

इसी प्रकार 18 जुलाई का टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर जामा मस्जिद आजमगढ़ में आयोजित किया गया है। तीनों दिन प्रशिक्षण व टीकाकरण का समय 8.30 बजे से प्रारम्भ होगा, जो प्रशिक्षण व टीकाकरण की समाप्ति तक चलेगा। इस कार्यक्रम में 8.30 बजे से 10.30 बजे तक हाजियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसके उपरान्त हाजियों का टीकाकरण किया जायेगा।

उन्होने बताया है कि जिन हाजियों का हज एवं टीकाकरण कार्ड बन चुका है, उसको वह अपने साथ अवश्य लायें, तथा जिनका नही बना है, वह अपने साथ कवर नंबर, पासपोर्ट नंबर, जन्मतिथि का प्रमाण एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराकर प्रशिक्षण स्थल पर ही अपना कार्ड बनवा लें, ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर में समस्त व्यवस्था का प्रभारी जनपद हज ट्रेनर सलीम अहमद को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नं- 9451751880 है। किसी भी समस्या की दशा में इस नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
By Ran Vijay Singh

Home / Azamgarh / आजमगढ़ से इस बार 526 लोग करेंगे हज यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.