scriptपुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद | 6 Criminals Arrested During Encounter Many Arms Recovered | Patrika News

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

locationआजमगढ़Published: Sep 23, 2020 04:04:03 pm

बड़ी वारदात को अंदाम देने की फिराक में थे बदमाश
अपराधियों के पास से 03 अदद पिस्टल, 08 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर, एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद अध्धी बंदूक, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 02 अदद बाइक बरामद

azamgarh craim

पुलिस हिरासत में बदमाश

आजमगढ़. बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भारी संख्या में असलहे के साथ जा रहे दो बाइक सवार छह बदमाशों को पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने 03 अदद पिस्टल, 08 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर, एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद अध्धी बंदूक, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 02 अदद बाइक बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के हैं उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले पंजीकृत हैं।


प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर शिवशंकर सिंह, उप निरीक्षक गिरीश कुमार वांछित अभियुक्तगण की तलाश में जुनैदगंज चैराहे पर मौजूद थे। तभी वहां स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक बृजेश सिंह भी पहुंच गए। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल से कुछ बदमाश बिलरियागंज की ओर से आ रहे है जो शहर में किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले है। उनके पास भारी संख्या में अवैध हथियार है।

इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और गणपति बाजार के पास बदमाशों का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद ही आजमपुर की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रूकने का ईशारा किया तो वे पुलिस पर फायर करते हुए भागने की कोशिश किए लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सत्य प्रकाश उर्फ साती उर्फ शक्ति पुत्र निहोरी चैहान निवासी ग्राम बेला थाना मेहनाजपुर, दीपक यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी ग्राम लमुआखुर्द थाना देवगांव तथा उदय श्याम विश्वकर्मा पुत्र बद्री विश्वकर्मा निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर के निवासी बताए गए है। पुलिस ने उनके पास से एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद पिस्टल,03 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर तथा बाइक बरामद किया।

इसी दौरान एक और बाइक पर तीन लोग आते दिखे। पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक छोड़ भागने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर गिर गए। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र चन्द्रमणी निवासी ग्राम रामनगर थाना मेहनाजपुर, अमित चैहान पुत्र स्व. दयाराम निवासी ग्राम नोनीपुर थाना मेहनाजपुर तथा संतोष कुमार पुत्र भलन निवासी ग्राम चिवटरहरा थाना मेहनाजपुर के बताए गए हैं। इनके पास से एक अदद अवैध पिस्टल, 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक अदद अध्धी बंदूक, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व बाइक बरामद किया।


पूछताछ में दीपक यादव ने बताया कि मैं सत्यप्रकाश उर्फ साती उर्फ शक्ति के साथ मिलकर कुछ दिन पहले चंदवक थाना क्षेत्र से हीरो बाइक चोरी की थी। जिसे हम लोग अक्सर चला रहे थे और बरामद नाजायज असलहा के सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होने बताया कि हम लोग असलहे के बल पर आपराधिक कृत्यो को अंजाम देते है एवं इससे धनोपार्जन कर ऐशो आराम की जिन्दगी जीते है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रूपये का नगद इनाम दिया है।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो