7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम की कारवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया क्लर्क

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में 5 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लिपिक रामफेर पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मांगी गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मंगलवार को आजमगढ़ के पवई विकास खंड में एंटी करप्शन टीम ने सीनियर क्लर्क को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। एंटी करप्शन की कारवाई के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में काफी देर तक हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित कछुओं के साथ पकड़ी गई महिला, सद्भावना एक्सप्रेस से जा रही थी लुधियाना

एंटी करप्शन टीम की कारवाई, 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी मुताबिक क्षेत्र के नाटी गांव सुषमा पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यकर्ता हैं। उन्हें हर साल प्रोत्साहन राशि मिलती है। पिछले दो साल से लिपिक रामफेर पांडेय द्वारा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन पुष्टाहार प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा रहा था।सुषमा ने जब प्रोत्साहन राशि की मांग की तो किस्त जारी करने के लिए लिपिक रामफेर पांडेय ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी जानकारी सुषमा ने एंटी करप्शन टीम को दी। टीम के तय प्लान से सुषमा ने जैसे ही लिपिक को पांच हजार दिया उसे टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की इस कारवाई से काफी देर तक कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।