
मंगलवार को आजमगढ़ के पवई विकास खंड में एंटी करप्शन टीम ने सीनियर क्लर्क को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। एंटी करप्शन की कारवाई के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में काफी देर तक हड़कंप मच गया।
जानकारी मुताबिक क्षेत्र के नाटी गांव सुषमा पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यकर्ता हैं। उन्हें हर साल प्रोत्साहन राशि मिलती है। पिछले दो साल से लिपिक रामफेर पांडेय द्वारा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन पुष्टाहार प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा रहा था।सुषमा ने जब प्रोत्साहन राशि की मांग की तो किस्त जारी करने के लिए लिपिक रामफेर पांडेय ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी जानकारी सुषमा ने एंटी करप्शन टीम को दी। टीम के तय प्लान से सुषमा ने जैसे ही लिपिक को पांच हजार दिया उसे टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की इस कारवाई से काफी देर तक कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।
Published on:
21 Jan 2025 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
