script

राजस्व वसूली की धीमी गति से नाराज हुए एडीएम, अधिकारियों को दी हिदायत

locationआजमगढ़Published: Dec 12, 2018 08:17:52 pm

Submitted by:

Devesh Singh

मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि/रा गुरू प्रसाद तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कर-करेत्तर एवं राजकीय देयों की तहसीलवार वसूली की समीक्षा की

समीक्षा बैठक को संबोधित करते एडीएम।

समीक्षा बैठक को संबोधित करते एडीएम।

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि/रा गुरू प्रसाद तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कर-करेत्तर एवं राजकीय देयों की तहसीलवार वसूली की समीक्षा की। इस दौरान नवंबर माह की वसूली लक्ष्य से कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।
कर राजस्व के अन्तर्गत स्टाम्प एवं पंजीकरण, राजस्व उत्पाद शुल्क (आबकारी), वाहन कर/माल एवं यात्री कर तथा विद्युत कर एवं शुल्क की समीक्षा में आबकारी, वाहन कर, विद्युत कर में वसूली की खराब प्रगति पाये जाने पर अपर जिलाधिकारी वि/रा ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शुल्क की वसूली मे तेजी लायें तथा जिनका लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली है, उसकी मार्च 2019 तक माहवार कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध करायें।
करेत्तर राजस्व के अन्तर्गत वानिकी एवं वन्य जीव, भू-तत्व धातुकर्म (खनन विभाग), लोक निर्माण विभाग (सड़क-पुल), नगर विकास विभाग तथा कृषि मण्डी समिति के राजस्व वसूली की समीक्षा में भू-राजस्व में माह का प्राप्ति प्रतिशत 33.18 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 28.99, विद्युत कर तथा शुल्क का क्रमिक प्राप्ति प्रतिशत 86.70 तथा वाहन कर/माल एवं यात्री कर का क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 90.83 है। जिसपर अपर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को पूरा करने के निर्देश दिये।
इसी क्रम मे अपर जिलाधिकारी वि/रा द्वारा मुख्य देयकों की वसूली की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान भू-राजस्व की वसूली में मानक 05 प्रतिशत से कम तहसील सदर, सगड़ी, लालगंज, फूलपुर, निजामाबाद, मार्टीनगंज, विद्युत देय की वसूली में मानक 60 प्रतिशत से कम निजामाबाद, सगड़ी, मार्टीनगंज, मोटर देयकों की वसूली में मानक 60 प्रतिशत से कम सगड़ी, फूलपुर, वाणिज्य कर की वसूली मे मानक 60 प्रतिशत से कम सगड़ी, लालगंज, फूलपुर, मेंहनगर में पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा वसूली मे तेजी लाने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों को डे-टू-डे मुकदमें का तारीख लगाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मैप डिजिटाइजेशन के अन्तर्गत डिजिटाइज्ड मैप का सत्यापन तथा ईंट भट्ठों के सत्यापन हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पट्टे के अन्तर्गत कृषि आवंटन, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला आदि का तहसीलवार समीक्षा की। मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि उक्त प्रकरणों मे तेजी से सुधार करना सुनिश्चित करें

ट्रेंडिंग वीडियो