scriptविश्वविद्यालय के लिए अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस | advocates demand university in azamgarh | Patrika News

विश्वविद्यालय के लिए अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस

locationआजमगढ़Published: Mar 17, 2016 07:18:00 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे अधिवक्ता

university demand

university demand

आजमगढ़. विश्विद्यालय के मुद्दे पर राज्यमंत्री के बयान से आहत दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय के लिए धन आवंटन की मांग की। 

दीवानी बार के मंत्री अनिल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने जिस तरह से विधान परिषद में विश्वविद्यालय के औचित्य पर सवाल उठाया वह आजमगढ़ का अपमान है। इससे पूरे जिले के लोग मर्माहत हैं। 22 मार्च को सांसद मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री के आगमन से अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा। 

उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल में पांच, गोरखपुर में दो विश्वविद्यालय हो सकते हैं तो आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय क्यों नहीं हो सकता। जबकि यह 20 साल पुराना मंडल है। सरकार को अपने वादे से मुकरना नहीं चाहिए। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए धन आवंटित करना चाहिए। प्रदर्शनकारियों में दीवानी बार के उपाध्यक्ष अंगद सिंह, राकेश यादव, सत्येंद्र सिंह, इसरार अहमद, शिवानंद यादव, भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू, सुनील कुमार सिंह, सूर्यभान सिंह, डा. सुजीत भूषण, अवधेशलाल, राकेश सिंह, अरूण कुमार श्रीवास्तव, जेपी पांडेय, शिवकरन सिंह, आनंद श्रीवास्तव, मिर्जा एजाज बेग, बेलाल अहमद, गोपाल मौर्य आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो