Akhilesh Yadav: “आप मेरी शादी में नहीं आए”, 1100 या 2100 अपने हाथ से दीजिए, हाईवे पर मैगी खा रहे अखिलेश से दूल्हे ने की अनोखी डिमांड
आजमगढ़Published: Jun 05, 2023 08:20:59 am
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव से हाईवे पर एक दूल्हे ने कहा-आप मेरी शादी में नहीं आए। इसपर अखिलेश ने पैसे देने चाहे तो उसने मना कर दिया। फिर अखिलेश ने दुबारा मिलने का वादा किया है।


Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को कई बार रोड पर रुककर कुछ न कुछ खाते सभी ने देखा है। ऐसे ही रविवार को आजमगढ़ जाते समय रास्ते में उन्हें भूख लगी तो गाड़ी हाईवे किनारे रुकवा ली और एक दुकान पर मैगी का ऑर्डर दे दिया। अखिलेश मैगी खा ही रहे थे कि वहां कुछ नौजवान आ गए। हर कोई अखिलेश के साथ सेल्फी लेने का दौर शुरू हो गया। हाथ में मैगी लिए अखिलेश युवाओं के साथ बात करते हुए बीच-बीच में फोटो भी खिंचवा लगे।