Azamgarh News : आजमगढ़ एयरपोर्ट के रुके विकास पर अखिलेश यादव का तंज, कहा-मेरे जहाज को रोकने के लिए नहीं हुआ काम
आजमगढ़Published: Jun 05, 2023 10:44:00 am
Azamgarh News : मुबारकपुर विधायक के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने पहलवान बेटियों के प्रदर्शन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन यह वोट लेने के लिए होता है। जब सरकार बन जाती है तो महिलाओं का अपमान शुरू हो जाता है।


Azamgarh News
Azamgarh News : एक दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मौजूदा प्रदेश और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में ट्रिपल इंजन की सरकार का फेलियोर बताया। इसमें उन्होंने कहा कि रेलवे का कवच किस काम का जब ट्रेनें लड़ रहीं और लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। वहीं उन्होंने आजमगढ़ एयरपोर्ट योजना पर भी तंज कसा और कहा कि हमने इसे शुरू किया था पर 6 साल में इसका विकास इसलिए नहीं किया गया की कहीं अखिलेश यादव का जहाज न उतर जाए।