Video-जब सड़क पर पोस्टर लेकर उतरे 409 मुर्दे, कहा साहब इंसाफ करो
पंचायत चुनाव से पहले बड़ी हेराफेरी का खुलासा
Published: 21 Jan 2021, 03:39 PM IST
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. संपत्ति को लेकर जिंदा को मुर्दा साबित करने का तो अब तक कई मामला सामने आ चुका है लेकिन अब पंचायत की सत्ता हासिल करने के लिए भी यह खेल शुरू हो गया है। जिले के पूरारामजी गांव में प्रधान ने बीएलओ से सांठगांठ कर अपने 409 विरोधियों को मृत बताकर मतदाता सूची से नाम विलोपित करा दिया। जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो वे साहब मैं जिंदा हूं का पोस्टर लेकर सड़क पर उतर गए। मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव की खुली बैठक बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। एसडीएम सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर डंटे हुए हैं। मामला फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई ब्लाक के पूरारामजी गांव का हैं। यहां मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 409 लोगों को मृतक दिखाकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा दिया गया। जबकि कुछ बालिग लोगों को नाबालिग, अविवाहित लड़कियों को विवाहित बताकर उनका भी नाम सूची से विलोपित करा दिया गया।
BY Ran vijay singh
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज