आजमगढ़

मुलायम के गढ़ में बेअसर है सीएम योगी का एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स

पीडब्ल्यूडी व डीएम के आदेश को खुलेआम किया जा रहा दरकिनार, लगातार हो रहे अवैध कब्जे

आजमगढ़Oct 03, 2017 / 01:54 pm

Akhilesh Tripathi

एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स

आजमगढ़. विधानसभा चुनाव में अवैध कब्जा एक बड़ा मुद्दा बना था और बीजेपी कानून व्यवस्था और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का का वादा कर सत्ता में आयी। सत्ता में आने के बाद सीएम ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन भी कर दिया लेकिन सीएम की यह फोर्स भूमाफियओं पर लगाम करने में नाकाम है। कई स्थानों पर इन पर खुलेआम भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप भी लग रहा है। तहसील स्तर की टास्क फोर्स तो डीएम के आदेश को भी नहीं मान रही है। या यूं कह सकते हैं कि जिले के अधिकारी भी इनके आगे बेबश हो गये है।
 

 

 

 

जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज पर सरकार जमीन मंदिर और मस्जिद के बहाने कब्जा की जा रही है। तो खुद डीएम कार्यालय के एक बाबू ग्रीन लैंड में अस्पताल चला रहा है। लगातार निर्माण जारी है और टास्क फोर्स चुप्पी साधे हुए है। वैसे यह तो महज बानगी है। कई कस्बों में इस समय भी कब्जा चल रहा है। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सिकरौर बाजार में दीदारगंज रोड व मार्टीनगंज रोड पर दो तीन महीने पहले पीडब्ल्युडी और ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा शुरू हुआ। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पीडब्ल्युडी द्वारा जांच कर काम रोकने का आदेश किया गया।
 

रिपोर्ट थाने से लेकर तहसील तक भेजा गया। यही नहीं शिकायतकर्ताओं ने सीएम योगी तक शिकायत कर दी कि पीडब्ल्युडी की रिपोर्ट के बाद भी अवैध निर्माण जारी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग खड़ी हो गयी। आज भी शिकायतकर्ता भटक रहे हैं। डीएम तक सुनने के लिए तैयार नहीं है।
इसी तरह महराजगंज क्षेत्र के अछेवट गांव में सड़क के किनारे करोड़ों की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। खुद डीएम चुद्रभूषण सिंह ने अवैध निर्माण रोकने और मकान गिराने का आदेश दिया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भू माफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं। समझा जा सकता है कि जो डीएम खुद अपने आदेश का पालन नहीं करा सकता व और क्या करेगा। जिले में इस तरह के तीन दर्जन से अधिक मामले है जिसमे शिकायत तो हुई है लेकिन अधिकारी दबाये बैठे हैं।
 

BY- Ranvijay Singh

 

Home / Azamgarh / मुलायम के गढ़ में बेअसर है सीएम योगी का एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.