बताते हैं कि सरायमीर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह मंगलववार की सुबह हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हथियार सप्लायर गाहूखोर गांव की तरफ हथियार सप्लाई देने के लिए बाइक से आ रहा है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंच गयी। पुलिस आता देख एक बाइक सवार गाड़ी मोड़कर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। इतने में उसकी बाइक फिसल गई। वह उठा तो बाइक छोड़कर खेतों की तरह भागने लगा।
जब उसने देखा कि पुलिस पीछे आ रही है तो उसने फायर शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की तो एक गोली भाग रहे युवक के बाएं पैर में लगी और वह गिर गया। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया अबु सहमा ( 28) निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा, जौनपुर बताया गया है। उसके पास से एक अवैध पिस्टल, तमंचा, छह कारतूस व बिना नम्बर की यामाहा बाइक बरामद हुई।
पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि नए उम्र के लड़कों को अवैध असलाह तुफैल कुरेशी से लेकर बेचता है। तुफैल कुरेशी 27 मार्च को थाना सरायमीर पुलिस ने जेल भेजा था । जिसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई थी। आज वह एक पिस्टल सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इसके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जो भी इस कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त युवक लंबे समय से असलहा तस्करी कर रहा है। पुलिस को उसकी तलाश थी लेकिन हाथ नहीं लग रहा था।