भाजपा प्रत्याशी अरुणकांत यादव ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग राजनीति को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। राजनीति में पैसा बांटना गलत बात है। राजनीति विचारों की होनी चाहिए। यह लोग लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा का जो नारा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर हम काम कर रहे हैं और लगातार भाजपा के मिशन को आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की चुनाव में जीत पक्की है।
बता दें कि आजमगढ़-मऊ विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र अरुणकांत यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूूसरी तरफ सपा ने एमएलसी राकेश यादव पर दोबारा दाव खेला है। बीजेपी के बागी एमएलसी जसवंत सिंह ने अपने पुत्र विक्रांत सिंह को निर्दल मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि यहां चुनाव चुनाव त्रिकोणीय होगा और विक्रांत के मैदान में आने से सर्वाधिक नुकसान बीजेपी को हो रहा है।