scriptATS and STF reached Azamgarh in search of Shaista Parveen | Shaista Parveen : शाइस्ता की तलाश में आजमगढ़ पहुंची ATS और एसटीएफ, बुर्कानशीं हिरासत में | Patrika News

Shaista Parveen : शाइस्ता की तलाश में आजमगढ़ पहुंची ATS और एसटीएफ, बुर्कानशीं हिरासत में

locationआजमगढ़Published: Jul 22, 2023 11:27:01 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Shaista Parveen : माफिया अतीक अहमद की पत्नी की तलाश में आजमगढ़ के अमनाबाद चक सजईं पहुंची ATS बुर्कानशी को अपने साथ ले गई। ग्रामीणों के अनुसार कई गाड़ियां आयीं थी पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Shaista Parveen
Shaista Parveen
Shaista Parveen : माफिया अतीक अहमद की पत्नी की तलाश में पूरे प्रदेश सहित देश के कोने-कोने की खाक छान रही है। ऐसे में ATS और एसटीएफ ने शाइस्ता की तलाश में आजमगढ़ जनपद में छापेमारी कर टीम ने एक बुर्कानशीं को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों के अनुसार पकड़ी गयी महिला घर की छत पर भी बुर्के में दिखाई देती थी। फिलहाल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमनाबाद व बिलारमऊ सहित कई गाँवों में छापेमारी के बाद एक घर से बुर्कानशी को हिरासत में लिया गया है। इस बात की चर्चा पूरे गांव में है पर पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह अनिभिज्ञता जाहिर की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.