रास्ते के विवाद में बुजुर्ग महिला पर फावड़े से हमला, हालत गंभीर
मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवकली गांव की घटना

आजमगढ़. रास्ता विवाद को लेकर पड़ोसी के फावड़े से किए गए हमले में घायल बुजुर्ग महिला को परिजनों ने बुधवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचाराधीन वृद्धा की हालत गंभीर बताई गई है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवकली ग्राम निवासी हरिकिशुन व उनके पड़ोसी रामभरोसे के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह इसी के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा किए गए हमले में फावड़े के प्रहार से हरिकिशुन की पत्नी कुसुम देवी (65) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल वृद्धा को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक के धक्के से वृद्ध जख्मी
सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ जाने से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सेठारी ग्राम निवासी 75 वर्षीय मुरारी मंगलवार की शाम गांव के पास बाजार से घर लौटते समय सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान वह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए।
सड़क हादसे में घायल अज्ञात वृद्ध की मौत
सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली गांव के पास बीते 30 नवंबर की रात सड़क पर घायल मिले वृद्ध की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान के लिए शव को अस्पताल के मर्चरी रूम में रखा गया है। बताते हैं कि सिधारी थाना अंतर्गत बैठौली गांव के पास 30 नवंबर की रात करीब 8 बजे सड़क पर घायल पड़े 70 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन वृद्ध ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया।
BY- RANVIJAY SINGH
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज