scriptओलम्पियाड में आजमगढ़ के कलाकारों ने मनवाया हुनर का लोहा, जीते कई अवार्ड, देखें तस्वीरें | Patrika News
आजमगढ़

ओलम्पियाड में आजमगढ़ के कलाकारों ने मनवाया हुनर का लोहा, जीते कई अवार्ड, देखें तस्वीरें

4 Photos
7 years ago
1/4
इस कंप्‍टीशन में विभिन्न भाषाओं के 70 नाटक, 1500 के लगभग डांस प्रस्‍तुत किये गये थे। इसमें 10 देशो की टीमो ने प्रतिभाग किया था। आजमगढ़ के 34 सदस्यीय दल में हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्य, डॉ.शशि भूषण शर्मा, सत्यम शर्मा ,कमलेश सोनकर, जावेद, सावन,मंटू, आकाश, काजल सिंह ,अनु वर्मा करिश्मा सिंह,शिवांगी शर्मा, प्रियंका प्रजापति, कशिश गुप्ता,खुशी सिंह आदि शामिल थे।
2/4
ऑल इंडिया ड्रामा एंड डांस कम्पटीशन में नाटक सैयां भये कोतवाल का शानदार मंचन कर कलाकारों ने कई एवार्ड जीते। नाटक को जहां बेस्ट ह्यूमरस प्ले, सुनील दत्त विश्वकर्मा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर एवं नेहा वर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।
3/4
ओडिशा के कटक में एक से 12 सितंबर तक आयोजित इंटरनेशनल थिएटर ओलम्पियाड आल इंडिया ड्रामा एंड डांस कम्पटीशन अपने हुनर का लोहा मनवाकर लौटे हुनर संस्थान के कलाकारों का घर वापसी जोरदार स्‍वागत किया गया।
4/4
बेस्ट ह्यूमरस प्ले, सुनील दत्त विश्वकर्मा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर एवं नेहा वर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। वही फोक डांस में ग्रुप डांस महुआ झरे में आजमगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में आकाश गोंड़ ने द्वितिय, करन सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सुनील दत्त विश्वकर्मा को नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.