फेसबुक पर एक इंजीनियर ने पीएम मोदी को ये कहा, जाना पड़ा जेल
अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को आजमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Published: 07 Jul 2020, 04:35 PM IST
आजमगढ़. लॉकडाउन में घर आए एक इंजीनियर ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की, साइबर सेल ने जांच के बाद मामले को सही पाया, जिसके बाद आजमगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष निजामाबाद अनवर अली बताया कि उक्त पोस्ट से आम जनता में क्षोभ एवं आक्रोश है। इससे समाज में आपसी सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गयी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार की पूर्वांह्न 9.40 बजे आरोपी राकेश यादव उर्फ राकी पुत्र मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह वर्ष 2016-2017 में आजाद इंस्टिट्यूट से बी-टेक किया हुआ है तथा कानपुर की एक कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहा है। भावावेश में उसने इस तरह का पोस्ट किया।
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज