scriptआजमगढ़ पटाखा गोदाम अग्निकांडः कोतवाल, चौकी प्रभारी सहित 3 निलंबित | Azamgarh Firecrackers Godown Fire three Suspended | Patrika News

आजमगढ़ पटाखा गोदाम अग्निकांडः कोतवाल, चौकी प्रभारी सहित 3 निलंबित

locationआजमगढ़Published: Mar 20, 2019 12:42:19 pm

बगैर निरीक्षण एनओसी जारी कर रिपोर्ट जारी करने पर उठाए सवाल।

Azamgarh firing

आजमगढ़ फायरिंग

आजमगढ़. नगर के मुकेरीगंज मोहल्ला में पटाखे की दुकान में हुए विस्फोट की घटना के मामले में आखिरकार 60 घंटे बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाल के साथ ही पहाड़पुर चौकी प्रभारी व बीट आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा 2017 में तत्कालीन शहर कोतवाल व मुख्य अग्निशमन अधिकारी इनके खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि पुलिस के माध्यम से संबंधित के तैनाती के जिलों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बगैर निरीक्षण कैसे एनओसी जारी कर रिपोर्ट लगा दी गई थी।
मुकेरीगंज मोहल्ला में रविवार की शाम को वेल्डिग की चिगारी से पटाखा की दुकान व गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस आग में झुलसकर अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जन भर लोग अस्पताल में अब भी जिदगी व मौत से संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए। जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्र व पहाड़पुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार के साथ ही इसी चौकी के बीट सिपाही सुनील प्रजापति को पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने मंगलवार की सुबह तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। देवगांव कोतवाल भी निलंबित
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने एक अन्य मामले में थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ ही कोतवाली के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले को भी एसपी ने गंभीरता से लेते हुए देवगांव कोतवाल विष्णु कुमार मिश्र को भी निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए दोनों कोतवाल के स्थान पर शाम तक किसी की तैनाती नहीं की गई थी।
By Ran Vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो