scriptAzamgarh News: Akhilesh Yadav was eating Maggi on the roadside, then | Azamgarh News : अखिलेश यादव सड़क किनारे खा रहे थे मैगी, तभी आयी आवाज, बाकि रह गया है मेरा आशीर्वाद, फिर... | Patrika News

Azamgarh News : अखिलेश यादव सड़क किनारे खा रहे थे मैगी, तभी आयी आवाज, बाकि रह गया है मेरा आशीर्वाद, फिर...

locationआजमगढ़Published: Jun 05, 2023 09:47:01 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Azamgarh News : इसके पहले अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार फेल हो गयी। ओडिशा में इतना बड़ा ट्रेन हादसा हुआ उसका जिम्मेदार कौन है।

Azamgarh News
Azamgarh News
Azamgarh News : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव- 2024 की शुरू कर दी है। आजमगढ़ अपने दिवसीय दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव् ने एक शादी समारोह में शिरकत की और मौजूदा सरकार को आड़े हाथ लिया। वहीं आजमगढ़ से वापसी के दौरान एक दिलचस्प वाक्या भी हुआ जब उन्हें रास्ते में एक दुकान पर अपना काफिला रुकवाया और मैगी खाने की फरमाइश कर डाली। मैगी बनी और उन्होंने खाना भी शुरू किया पर तभी एक आवाज ने सभी को अपनी ओर खींच लिया, अखिलेश भी घूम गए। ये आवाज थी एक दूल्हे की जिसने बरबस आवाज दी थी की मेरा आशीर्वाद बाकी रह गया है...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.