scriptAzamgarh News: नरही थाने की वसूली कांड का भांडा फोड़ करने वाले पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ को मिला गोल्ड मेडल | Azamgarh News: Azamgarh Deputy Inspector General of Police, who exposed the extortion scandal of Narhi police station, got a gold medal | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: नरही थाने की वसूली कांड का भांडा फोड़ करने वाले पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ को मिला गोल्ड मेडल

पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ को वैभव कृष्ण को बेहतर काम के लिए पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा चिह्न ( स्वर्ण) देकर सम्मानित किया।

आजमगढ़Sep 11, 2024 / 03:17 pm

Abhishek Singh

पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ को वैभव कृष्ण को बेहतर काम के लिए पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा चिह्न ( स्वर्ण) देकर सम्मानित किया। वैभव कृष्ण को यह सम्मान पीयूष मोर्डीया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने अपने हाथों सम्मानित किया।

आपको बता दें कि बलिया जिले के नरही थाना में हो रही वसूली कांड को पकड़ने में डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण का अहम योगदान था। डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण और एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने ट्रक का खलासी बन कर नरही थाने की वसूली का भंडाफोड़ किया था। नरही थाना उत्तर प्रदेश का सबसे कमाऊ थाना माना जाता था। नरही थाने के अंतर्गत भरौली और कोरंटाडीह चौकी पर हर साल लगभग 54 करोड़ की वसूली आने जाने वाले ट्रकों से होती थी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: नरही थाने की वसूली कांड का भांडा फोड़ करने वाले पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ को मिला गोल्ड मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो