13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Azamgarh News: मामूली विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या, मचा कोहराम

कटात चक कटात गांव में गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भैंस भगाने को लेकर शुरू हुए झगड़े में 65 वर्षीय धर्मा देवी पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Azamgarh news
Azamgarh news, Pic- patrika

Crime news: आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटात चक कटात गांव में गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भैंस भगाने को लेकर शुरू हुए झगड़े में 65 वर्षीय धर्मा देवी पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मोतीलाल राम की भैंस बंधन तोड़कर उनके बड़े भाई पतिराम की भैंस पर झपट पड़ी। इसे देखकर पतिराम की पत्नी धर्मा देवी ने डंडे से मोतीलाल की भैंस को वहां से भगा दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। मोतीलाल राम के पक्ष के लोगों ने धर्मा देवी और अन्य पर हमला बोल दिया।

हमले में धर्मा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेंहनगर पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान रात करीब 11:30 बजे उनकी मौत हो गई।

मृतका का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रह रहा है। थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि मृतका के बेटे सोनू राम की ओर से छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।