scriptAzamgarh News: पांच दिनों से गायब किशोर की घर के पास बाजरे के खेत में मिली लाश | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: पांच दिनों से गायब किशोर की घर के पास बाजरे के खेत में मिली लाश

पांच दिनों से गायब किशोर का शव क्षत विक्षत हालत में उसके घर के समीप बाजरे के खेत से मिला। इस संबंध में सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की गहन जांच की।

आजमगढ़Sep 11, 2024 / 07:25 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

पांच दिनों से गायब किशोर का शव क्षत विक्षत हालत में उसके घर के समीप बाजरे के खेत से मिला। इस संबंध में सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की गहन जांच की। टीम के साथ पहुंची कुतिया एक आरोपी के घर जा कर रुक गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृतक के दादा त्रिलोकी नाथ चौबे ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

दी गई तहरीर के मुताबिक 7 सितम्बर को उनका पोता हर्षित चौबे ( 16) घर पर ही था। दिन में 9 बजे वह गांव के ही दो लोगों के साथ निकला। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने फूलपुर थाने में हर्षित के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आपको बता दें कि फूलपुर थानानार्गत अंबारी गांव के पांडेय पूरा निवासी त्रिलोकी नाथ का पोता हर्षित चौबे 7 सितम्बर को 2 लोगों के साथ गांव में देखा गया था।उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। हर्षित घर का इकलौता चिराग था। हर्षित की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: पांच दिनों से गायब किशोर की घर के पास बाजरे के खेत में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो