scriptAzamgarh News: नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला, घूस लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार | Azamgarh News: The chain of corruption is not stopping, Consolidation Lekhpal arrested while taking bribe | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला, घूस लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा।आए दिन ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को एंटीकरप्शन टीम अपने चंगुल में ले रही।ताजा मामला आजमगढ़ का है। आजमगढ़ की एंटी करप्शन यूनिट ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल द्वारा चकबंदी में चक सही कराने […]

आजमगढ़Jun 15, 2024 / 11:57 am

Abhishek Singh

सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा।आए दिन ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को एंटीकरप्शन टीम अपने चंगुल में ले रही।
ताजा मामला आजमगढ़ का है। आजमगढ़ की एंटी करप्शन यूनिट ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल द्वारा चकबंदी में चक सही कराने के नाम पर पीड़ित से एक लाख की रिश्वत की मांग की गई थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत आजमगढ़ की एंटी करप्शन यूनिट से की थी। कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी निवासी अब्दुल्ला इम्तियाज ने चकबंदी लेखपाल अरविंद कुमार यादव से चकबंदी में चक सही करने की बात की थी। इसके बाद आरोपी चकबंदी लेखपाल अरविंद कुमार यादव ने अब्दुल्ला इम्तियाज से चक सही कराने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। आरोपी चकबंदी लेखपाल द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने के मामले को लेकर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन यूनिट से की। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन यूनिट ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। इस प्लान के तहत अब्दुल्ला इम्तियाज आरोपी को एक लाख की रिश्वत देने आरोपी चकबंदी लेखपाल के घर गए। आजमगढ़ जिले की एंटी करप्शन यूनिट में पहले से ही नोटों पर केमिकल लगा दिया था। जैसे ही आरोपी लेखपाल ने पीड़ित से पैसे लिए एंटी करप्शन ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चकबंदी लेखपाल का कार्यक्षेत्र मंगरावा रायपुर आजमगढ़ है। एंटी करप्शन के इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर बृजेश द्विवेदी, इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया शामिल रहे।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला, घूस लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो