scriptआमने-सामने टकराई दो बाइक और सड़क पर बिखर गए 500-1000 के पुराने नोट, दो गिरफ्तार | Azamgarh police arrested two men with 500 and 1000 old currency | Patrika News

आमने-सामने टकराई दो बाइक और सड़क पर बिखर गए 500-1000 के पुराने नोट, दो गिरफ्तार

locationआजमगढ़Published: Jun 03, 2020 07:50:08 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– सड़क हादसे के बाद सड़क पर बिखर गई सात लाख पुरानी करेंसी- कहां से आया पुराना रुपया और कहां ले जा रहे थे युवक, पुलिस कर रही है पूछताछ

आमने-सामने टकराई दो बाइक और सड़क पर बिखर गए 500-1000 के पुराने नोट, दो गिरफ्तार

आमने-सामने टकराई दो बाइक और सड़क पर बिखर गए 500-1000 के पुराने नोट, दो गिरफ्तार,आमने-सामने टकराई दो बाइक और सड़क पर बिखर गए 500-1000 के पुराने नोट, दो गिरफ्तार,आमने-सामने टकराई दो बाइक और सड़क पर बिखर गए 500-1000 के पुराने नोट, दो गिरफ्तार

आजमगढ़. 500 व एक हजार की पुरानी करेंसी बंद हुए कई साल गुजर गए, लेकिन अब भी कुछ लोग इसे दबाये बैठे हैं। इसका खुलासा बुधवार को तब हुआ जब जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रसूलपुर नरई गांव के समीप दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में सात लाख रुपये पुरानी करेंसी जमीन पर बिखर गयी। पुलिस ने पुरानी करेंसी को कब्जे में ले लिया है और बाइक सवार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शहर कोताली क्षेत्र के एलवल मोहल्ला निवासी अंकुर यादव 21 पुत्र रामाश्रय यादव व डब्बू कुमार 19 पुत्र छेदी राम बुधवार की दोपहर बाइक से गोरखपुर से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। अभी वे जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर नरईपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गयी। टक्कर तेज होने के कारण दोनों बाइक पर सवार लोग गिर गए। इस दौरान अंकुर के बाइक की डिग्गी में रखा सात लाख रुपये की पुरानी नोट सड़क पर बिखर गयी।
चीख-पुकार सुनकर मच गया हंगामा
दुर्घटना के बाद घायलों की चीख सुन मौके पर पहुंचे लोग, लेकिन पुरानी नोटों को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जीयनपुर कोतवाल गजानंद चैबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच और करेंसी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को देख अंकुर व उसके साथी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। कोतवाल ने बताया कि उक्त दोनों युवकों के पास से जो पुरानी करेंसी मिली है, उनमें पांच-पांच सौ के 1004 और एक-एक हजार के 198 नोट हैं। युवकों से पूछताछ जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो