आजमगढ़Published: Nov 09, 2022 03:20:11 pm
Ranvijay Singh
खोई हुई वस्तुओं को ढूंढ़ने के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता रंग लाई है। आजमगढ़ पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जिले में खोए हुए 102 मोबाइल बरामद किए है। जिनकी कीमत 16 लाख रुपये है। पुलिस ने बरामद मोबाइल उनके स्वामियों को लौटा दिया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जिले की पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सर्विलांस की मदद से 102 खोए हुए मोबाइल बरामद किया है। यह मोबाइल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गायब हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल को निर्देश दिया था। संबंधित थानों की पुलिस व सर्विलांस टीम ने 102 खोए हुए मोबाइल को बरामद कर लिया जिसकी कीमत 16 लाख रुपये के करीब है। एसपी सिटी ने बुधवार को बरामद मोबाइलों को पुलिस लाइन में उनके स्वामियों को लौटा दिया।