आजमगढ़

UP Board Result 2020 : आजमगढ़ के 1,72,227 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 से परीक्षार्थियों के दिल की धड़कन बढ़ी

आजमगढ़Jun 27, 2020 / 09:51 am

Mahendra Pratap

UP Board Result 2020 : आजमगढ़ के 1,72,227 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज

आजमगढ़. माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 परिणाम शनिवार की दोपहर 12.30 बजे घोषित होते ही जिले के 172,227 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। परीक्षार्थियों की धड़कन अभी से तेज हो गयी है। वहीं अभिभावक भी परीक्षाफल के लेकर बेचैन दिख रहे है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के 192146 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाई स्कूल के 106831 परीक्षार्थी थे जिसमें जिसमें 56639 छात्र व 50192 छात्राएं थी लेकिन अंतिम समय पर 12629 ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 94202 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 85315 ने पंजीकरण कराया था जिसमें 44102 छात्र व 41213 छात्राएं थी। इसमें 7290 ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा में 78025 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
डीआइओएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 1,72,227 छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाला अंकपत्र देने की तैयारी चल रही है। पहले नेट से बिना हस्ताक्षर का अंक पत्र मिलता था लेकिन इस बार डिजिटल हस्ताक्षर के साथ यह अपलोड होगा। इस अंक पत्र का उपयोग कहीं भी किया जा सकेगा।

Hindi News / Azamgarh / UP Board Result 2020 : आजमगढ़ के 1,72,227 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.