scriptघर बैठकर बेचना है गेहूं तो किसान करें 100 कुंतल की व्यवस्था, तीन दिन में हो जाएगा भुगतान | Azamgarh Wheat Procurement Center 100 quintals Phone House payment | Patrika News

घर बैठकर बेचना है गेहूं तो किसान करें 100 कुंतल की व्यवस्था, तीन दिन में हो जाएगा भुगतान

locationआजमगढ़Published: Jun 13, 2020 10:55:12 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

सरकार की यह शर्त करें पूरी अधिकारी घर जाकर खरीदेंगे गेहूंगेहूं खरीद का समय 15 से बढ़ाकर किया गया 30 जून तकघर बैठकर बेचना है गेंहू तो किसानों को करनी होगी 100 कुंतल की व्यवस्था

घर बैठकर बेचना है गेहूं तो किसान करें 100 कुंतल की व्यवस्था, तीन दिन में होगा भुगतान

घर बैठकर बेचना है गेहूं तो किसान करें 100 कुंतल की व्यवस्था, तीन दिन में होगा भुगतान

आजमगढ़. सरकार ने गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने व किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया गया है। अब अधिकारी 30 जून तक घर घर जाकर गेहूं खरीदेंगे। अगर किसान घर बैठे अपना गेहूं बेचना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम सौ कुंतल गेहूं की व्यवस्था करनी होगी। 100 कुंतल गेहूं की व्यवस्था कई किसान मिलकर भी कर सकते है। खरीद के लिए अधिकारियों का नंबर भी जारी किया गया है। नंबर पर फोन करने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच जाएगे और गेंहू की तौल कराएंगे। भुगतान भी तीन दिन के अंदर कर दिया जाएगा।
जिले में गेहूं खरीद के लिए 70 क्रय केंद्र स्थापित किये गये है। जिले में खरीद के लिए 64500 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाकडाउन और क्रय केंद्रों पर फैली दुव्र्यवस्था के कारण विभाग खरीद लक्ष्य से कोसो दूर है। अब तक जिले में लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 29744.49 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। खरीदे गये गेहूं का किसानों को 5725.81 लाख रूपये का भुगतान होना है लेकिन अब तक 5600.10 लाख रुपये का भुगतान हो पाया है। गेहूं खरीद के लिए 15 जून तक का समय निर्धारित था जिसमें मात्र दो दिन शेष है ऐसे में लक्ष्य पूरा होने की कोई संभावना नहीं है।
इसलिए सरकार ने अब नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत खरीद का समय बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 मे केन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ मे सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीदने का फैसला किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र मे एक स्थान/परिसर में व्यक्तिगत/ सामूहिक रूप से 100 कुंतल या उससे अधिक गेंहू सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से बेचने के इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद मे स्थापित गेहूं नियन्त्रण कक्ष से सम्पर्क कर सकते है।
सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेंहू विक्रय के लिए इच्छुक किसान निकटस्थ क्रय केन्द्र प्रभारी के अलावा कन्ट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9532543316, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 7839564961, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता 9451761553, जिला प्रबंधक पीसीएफ 9454680024, जिला प्रबंधक यूपी एग्रो 7991568975 तथा प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम के नंम्बर 9838736849 पर सम्पर्क कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो