scriptAzamgarh Yogi bulldozer roared at the house of father-son murderers | Azamgarh : पिता-पुत्र के हत्यारोपियों के घर पर गरजा योगी का बुलडोजर, दिनदहाड़े मारी थी गोली | Patrika News

Azamgarh : पिता-पुत्र के हत्यारोपियों के घर पर गरजा योगी का बुलडोजर, दिनदहाड़े मारी थी गोली

locationआजमगढ़Published: Sep 21, 2023 09:31:18 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Azamgarh : योगी सरकार ने अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवाकर प्रदेश को अपराध मुक्त किया है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह आजमगढ़ के सरदहा बाजार में योगी का बुलडोजर गरजा।

Azamgarh Yogi bulldozer roared at the house of father-son murderers
Azamgarh News
Azamgarh : महराजगंज थानाक्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार की सुबह व्यावसायिक विवाद में पिता-पुत्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं प्रदेश में अपराधियों को सबक सीखा रही योगी सरकार का बुलडोजर अल सुबह ही गुरुवार को आरोपियों के मकान पर पहुंचा और चंद मिनटों में मकान को जमीदोज कर दिया। योगी सरकार द्वारा फरार अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई से आम जनता भी खुश दिखाई दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.