आजमगढ़

बैंकों की हड़ताल से हुआ बड़ा नुकसान, इतने करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित

बैंकों के विलय के विरोध में कामकाज ठप कर कर्मचारियों ने किया विरोध

आजमगढ़Oct 23, 2019 / 09:39 am

रफतउद्दीन फरीद

बैंक हड़ताल

आजमगढ़. केंद्र सरकार के बैंकों विलय को जनविरोधी बताते हुए बैंक कर्मचारियों ने मंगलवार को कामकाज ठप कर विरोध प्रदर्शन किया। स्टेट बैंक व प्राइवेट बैंकों को छोड़कर बाकी के सारे बैंक इस प्रदर्शन में शामिल रहे इस हड़ताल में अन्य सभी बैंक शामिल रहे। बैंकों में कामकाज ठप होने से चालीस करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।
ट्रेड यूनियनों के आवाह्न पर मंगलवार को यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक व बैंक आफ बडौदा के कर्मचारियों ने दिन भर कामकाज नहीं किया। इस एक दिवसीय हड़ताल से जिले की साढे तीन सौ शाखाओं में काम ठप रहा। आम उपभोक्ता इस हड़ताल से परेशान रहे।
खासकर ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैश के लिए एटीएम की दौड़ में दिन भर लोग व्यस्त रहे।यूनियन बैंक के सिविल लांइस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।यूनियन के जिला इकाई के उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि आज बैँकों की स्थिति विकट हो चुकी है। उन्होने आरोप लगाया कि हमारे ही बीच के कुछ लोग सरकार के साथ मिलकर हड़ताल को विफल करने के प्रयास में लगे हैं। विष्णु गुप्ता ने कहा कि सरकार बैंकों के निजीकरण के प्रयास में है। ऐसा करके वो निरीह कर्मचारियों और जनता को ***** बनाना चाहती हैं।
बैँकों के निजीकरण से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से यूनियनबैंक के दुर्गा प्रसाद, राजेश प्रताप, सत्यनारायण, राजकुमार, कमलेश, संजीव, सदरे आलम, अखिलेश यादव, विनोद मौर्य व बैंक आफ इंडिया के शमशाद, बैंकऑफ बडौदा के सरफराज आदि मौजूद रहे।
By Ran Vijay Singh

Home / Azamgarh / बैंकों की हड़ताल से हुआ बड़ा नुकसान, इतने करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.