आजमगढ़Published: Sep 22, 2022 04:28:44 pm
Ranvijay Singh
गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर डाला लेकिन विभाग के कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी। जानकारी होने पर परिवार के लोेगों ने हंगामा शुरू कर दिया तो विभाग हरकत में आया। सीएमओ ने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. गोरखपुर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखे गए शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया। लाश का चेहरा और नाक पूरी तरह चूहों ने क्षतिग्रस्त कर दी। इसका कारण शव को फर्श पर छोड़ देना बताया जा रहा है। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे। उन्होंने सीएमओ व जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद महकमा हरकत में आया। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।