आजमगढ़

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, इस नेता को सौंपी पार्टी के आईटी सेल की कमान

सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बनाने में जुटी बीजेपी

आजमगढ़Jan 23, 2019 / 09:34 pm

Akhilesh Tripathi

बीजेपी

आजमगढ़. लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने जुटी बीजेपी ने संगठन का विस्तार करते हुए कुशल सिंह गौतम को आईटी विभाग का जिला संयोजक बनाया है। कुशल के संयोजक बनने से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा सिविल लाइन पर कुशल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कुशल सिंह गौतम ने क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिले की जिम्मेदारी देकर जो सम्मान दिया गया है मैं उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। भाजपा आईटी विभाग आज के दौर में ऑनलाइन तन्त्रों के माध्यम से लोकसभा चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है, जिसमें आईटी सेंटर की स्थापना कर लोगो को जोड़ना, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, मॉनिटरिंग एन्ड रिपोर्टिंग, डाटा प्रबन्धन ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सहित सभी प्रकार के तंत्र का उपयोग कर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने का कार्य करेगी ।

आईटी विभाग फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर सक्रिय होकर सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक ऑनलाइन पहुंचा कर उन्हें पार्टी के पक्ष में लाने का काम करेंगी। आज के दौर में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा युवा सक्रिय रहते हैं, ऐसे में आईटी विभाग का रोल बहुत बड़ा रहेगा।

सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कुशल सिंह गौतम पूर्व में भाजयुमो के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व को बहुत बहुत धन्यवाद। इस मौके पर रजनीश श्रीवास्तव, शिब्ली कॉलेज के छात्र नेता समर प्रताप सिंह,दिव्यांश राय,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुभव सिंह,आकाश मिश्रा दीपक, आदर्श श्रीवास्तव ,आदर्श सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रजत राय,कार्तिकेय यादव,आलोक यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह बंटी, अंकित राय, चंद्रहास राय, आयुष अग्रवाल,शिवम तिवारी,राहुल सिंह, ,रविशंकर राय,अतुल यादव,निखिल शर्मा ,यश्दीप यादव,प्रदूत सिंह ,राहुल सिंह,अभिलोक राय,शिव सिंह ,धनंजय सिंह, अम्बुज शर्मा, मयंक मित्तल, अमन सिंह, आशीष सिंह, प्रांजल राय आदि उपस्थित रहें।
BY- RANVIJAY SINGH
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.