आजमगढ़

यूपी में भाजपा नेता जनार्दन सिंह को नोटिस, एक माह में बंगला खाली करें, वर्ना होगी कार्रवाई

डीएम ने बीजेपी नेता जनार्दन सिंह गौतम को एक माह में आवास खाली करने की भेजी नोटिस, नहीं तो होगी कार्रवाई
पूर्व कांग्रेस विधायक व सेवानिवृत्त एसडीएम के वारिशों को चिन्हित कर नोटिस देने का तहसीलदार को निर्देश

आजमगढ़Sep 23, 2020 / 01:26 pm

रफतउद्दीन फरीद

इन सरकारी भवनों पर नेताओं का है कब्जा

आजमगढ़. अवैध रूप से सरकारी भवनों पर कब्जा जामाए बैठे नेता और पूर्व अधिकारियों की अब खैर नहीं है। जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है। कार्रवाई के दायरे में सबसे पहले आये है भाजपा के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह गौतम जो शहर के रैदोपुर में अंग्रेजों के जमाने में अधिकारियों के रहने के लिए बनाए गए सरकारी बंगले पर वर्षो से कब्जा जमाए बैठे है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनार्दन सिंह गौतम को एक माह के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है। बंगला खाली न होने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं सरकारी बंगलों पर काबिज कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री स्व. दलसिंगार यादव और सेवानिवृत्त एसडीएम स्व. रामधीन राम के वारिसों को चिह्नित करने का निर्देश तहसीलदार सदर को दिया है। ताकि उन्हें भी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी की जा सके।

 

बता दें कि शहर के रैदोपुर में आजादी से पहले के तीन बंगले स्थिति हैं। इसमें एक बंगले में भाजपा नेता जनार्दन सिंह गौतम, एक में पूर्व मंत्री स्व. दलसिंगार यादव और एक बंगले में सेवानिवृत्त एसडीएम स्व. रामधीन राम का परिवार रहता है। जनार्दन सिंह गौतम को जारी नोटिस में बताया गया है कि बंगले के भूखंड को 22 फरवरी 1927 में राय साहब साहू दीनदयाल निवासी देवगांव और सेक्रेटरी आफ स्टेट फार इंडियन कौंसिंल के मध्य अनुबंध पट्टा किया गया था। अभिलेख के अनुसार पट्टेदार बंगले का निर्माण कर सरकारी अधिकारियों के आवास के लिए मकान उपलब्ध कराएगा। बची भूमि में एक एकड़ पर बाग लगाकर पट्टेदार फल-फूल उगा सकता है।

 

जनार्दन सिंह की मां श्यामा सिंह पत्नी बुझारत सिंह द्वारा वर्ष 1999 में आराजी नंबर 1041 (900 कड़ी) को फ्री होल्ड करने के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन पत्र को तत्कालीन डीएम ने छह सितंबर 1999 को निरस्त कर दिया था। भूखंड संख्या 1041 के संबंध में राय साहब दीनदयाल साहू के पक्ष में पट्टा 30-30 साल के नवीनीकरण के शर्त पर 90 साल के लिए हुआ था। उन्होंने इसका नवीनीकरण नहीं कराया। इस बीच गोलमाल कर इसका पट्टा किसी और के नाम कर इस बंगले को भाजपा नेता की मां के नाम बेच दिया गया।

 

चुंकि इस बंगले का करारनामा राय साहब साहू दीनदयाल से था। इस भवन को कोई खरीद नहीं सकता है। इस भवन में भाजपा नेता अवैध रूप से रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने भाजपा नेता को नोटिस जारी कर एक माह के अंदर बंगले को खाली करने का निर्देश दिया हैं। बंगला खाली न होने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं दो अन्य बंगलों में रहने वालों के दिवंगत होने से सदर तहसील के तहसीलदार को वारिसों को चिह्निकरण के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें भी नोटिस जारी कर बंगले को खाली कराया जा सके।


जिलाधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि तीनों बंगले सरकारी अधिकारियों के रहने के लिए बने थे। इस पर अवैध रूप से कुछ लोग काबिज है। ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर बंगला खाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है। निर्धारित समय में बंगला खाली नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता जनार्दन सिंह गौतम को नोटिस जारी कर एक माह का समय दिया गया है जबकि पूर्व विधायक व सेवानिवृत्त एसडीएम का निधन हो चुका है। इसलिए उनके वारिसों को चिन्हित करने का निर्देश तहसीलदार सदर को दिया गया है। उन्हें चिन्हित कर नोटिस जारी की जाएगी।

BY Ran vijay singh

Home / Azamgarh / यूपी में भाजपा नेता जनार्दन सिंह को नोटिस, एक माह में बंगला खाली करें, वर्ना होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.