scriptBJP MLC Subhash Yaduvansh said Mafiaraj and anarchy identity of SP BJP will get 51 percent votes MLC chunaw | सुभाष यदुवंश का दावा, माफियाराज और अराजकता सपा की पहचान, BJP हासिल करेगी 51 प्रतिशत वोट | Patrika News

सुभाष यदुवंश का दावा, माफियाराज और अराजकता सपा की पहचान, BJP हासिल करेगी 51 प्रतिशत वोट

locationआजमगढ़Published: Jan 17, 2023 07:27:10 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश ने विधान परिषद चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 51 प्रतिशत वोट हासिल करेगी।

भाजपा प्रत्याशी से गुफ्तगू करते बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश
भाजपा प्रत्याशी से गुफ्तगू करते बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश

विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटे बीजेपी के विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश मंगलवार को आाजमगढ़ में थे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। दावा किया कि उनकी पार्टी न केवल चुनाव जीत रही है बल्कि 51 प्रतिशत मत हासिल कर रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.