scriptविजय संकल्प बाइक रैली के जरिये भाजपा दिखाएगी विपक्ष को ताकत | bjp vijay sankalp bike rally for loksabha win in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

विजय संकल्प बाइक रैली के जरिये भाजपा दिखाएगी विपक्ष को ताकत

तैयारियां पूरी, सभी दस विधानसभाओं में निकाली जाएगी रैली

आजमगढ़Mar 01, 2019 / 06:11 pm

Ashish Shukla

up news

विजय संकल्प बाइक रैली के जरिये भाजपा दिखाएगी विपक्ष को ताकत

आजमगढ़. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व एक बार फिर बीजेपी एक बार फिर विरोधियों को ताकत का एहसास कराने जा रही है। पार्टी 2 मार्च को जिले की सभी दस विधानसभाओं में एक साथ विजय संकल्प बाइक रैली निकालेगी। इससे जनता के बीच यह संदेश दिया जाएगा कि बीजेपी आज भी मजबूत स्थित में है। जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की दसों विधानसभा में विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन 2 मार्च को किया गया है।
सभी विधानसभाओं में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी समेत स्थानीय नेता मोटरसाइकिल वाले सदस्य अपने-अपने बूथों से निकल कर अपनी अपनी बाईक पर फिर एकबार मोदी सरकार का स्टीकर एवं पार्टी का झंडा लगाकर अपनी- अपनी विधानसभा में निर्धारित स्थान पर एकत्रित होकर पूरी विधानसभा में भ्रमण करेंगे।
आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बाईक रैली का महत्त्वपूर्ण योगदान रहेगा। पार्टी के प्रति माहौल बनाने में सफलता प्राप्त होगी। कमल संदेश बाइक रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मनीष सिंह को कमल संदेश बाइक रैली का संयोजक बनाया गया है। सभी विधानसभा में बाईक रैली के समान के अवसर पर सभा का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो