scriptराजस्व जमा न करने पर मेंहनगर के 15 ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस | Brick kiln operators notice issue in Revenue deposit case | Patrika News

राजस्व जमा न करने पर मेंहनगर के 15 ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस

locationआजमगढ़Published: May 07, 2019 07:56:49 pm

Submitted by:

Devesh Singh

बकाया राजस्व जमा न करने पर ईंट भट्ठा संचालकों पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। अभी 26 लाख, 48 लाख, 800 रुपये राजस्व बकाया होने पर तहसील सगड़ी के 34 ईंट-भट्ठा संचालाकों को खनन विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई थी

Notice

Notice

आजमगढ़। बकाया राजस्व जमा न करने पर ईंट भट्ठा संचालकों पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। अभी 26 लाख, 48 लाख, 800 रुपये राजस्व बकाया होने पर तहसील सगड़ी के 34 ईंट-भट्ठा संचालाकों को खनन विभाग की ओर से नोटिस जारी की गई थी। मंगलवार को तहसील मेंहनगर के 13 ईंट-भट्ठा संचालकों को खिलाफ कुल 11 लाख,12 हजार, 700 रुपये विनियमन शुल्क और आवेदन शुल्क न जमा करने पर नोटिस जारी की गई। एक सप्ताह के अंदर बकाया राजस्व जमा नहीं किया जाता है तो भू-राजस्व की भांति वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी।

सत्र 2018-19 के दौरान जिले की आठ तहसील के अंतर्गत संचालित 501 ईंट-भट्ठा संचालकों पर लाखों रुपये विनियमन शुल्क और आवेदन शुल्क बकाया था। शासन सख्ती के बाद छह मार्च को सभी को बकाया राजस्व जमा करने के लिए समय दिया गया था। बावजूद इसके 300 ईंट-भट्ठा संचालकों ने बकाया राजस्व जमा किया। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने शेष बकाएदारों के खिलाफ अंतिम नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया। आदेश के अनुपालन में खनन विभाग की तरफ से तहसील सगड़ी तहसील के के 34 ईंट-भट्ठा संचालकों के बाद अब मेंहनगर के 15 ईंट-भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी की गई है। शेष अन्य छह तहसील क्षेत्रों में संचालित ईंट-भट्ठा संचालकों को बकाया राजस्व जमा करने के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो