scriptमोदी सरकार से नाराज बीएसएनएल कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल | BSNL Employees On Hunger Strike in UP Azamgarh | Patrika News

मोदी सरकार से नाराज बीएसएनएल कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल

locationआजमगढ़Published: Feb 18, 2021 06:46:18 pm

सरकार पर लगाया कर्मचारी हितों के अनदेखी का आरोप
प्रमोशन के लिए फिर से परीक्षा शुरू करने की मांग की

azamgarh news

भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. प्रमोशन परीक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल ईम्पलाइज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने गुरुवार को भूख हड़ताल किया। इस दौरान सी-डाट परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की।

जिला सचिव श्री आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल प्रबंधन, दूरसंचार विभाग एवं सरकार से लंबे समय से मांग की जा रही है कि कर्मचारियों को समय से वेतन दिया जाय। मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति से प्रतिबंध हटाया जाय। डीओटी द्वारा रिक्रूटमेंट किये गए सभी कर्मियों को जिनका प्रेसीडेन्सिएल आर्डर राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया है उन्हें 37। के तहत पेंशन का लाभ दिया जाय।

उन्होंने कहा कि छंटनी किये गए अनुबंधित कर्मचारियों को पुनः काम पर लगाया जाय। एसएलए बेस मेंटेनेंस टेंडर की समीक्षा की जाय। विभागीय प्रमोशन के लिए परीक्षाओं का आयोजन पुनः प्रारंभ कराया जाय। कर्मचारियों को 50 प्रतिशत छूट के साथ एफटीटीएच के कनेक्शन उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया जाय। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर पंचानंद राय, प्रशांत यादव, हरिश्चंद्र गिरी, सुनील सिंह, परमेश्वर साह, मुन्नी लाल यादव, सुनील उपाध्याय, अशोक यादव, सुनील चैहान, महेश राम, माता प्रसाद यादव, तौफीक आलम, रामाशीष यादव, वैभव सिंह, मदन यादव, श्याम नारायण यादव, राजेंद्र प्रजापति, अब्दुल हन्नान, रमाकांत यादव, यूके सिंह, रामकेवल यादव आदि उपस्थित थे।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो