scriptबीएसएनएल के निजीकरण की साजिश रच रही है सरकार: आनंद | BSNL Employees Protest against His Negligence in Azamgarh | Patrika News

बीएसएनएल के निजीकरण की साजिश रच रही है सरकार: आनंद

locationआजमगढ़Published: Nov 15, 2018 09:50:38 am

कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

BSNL Protest

बीएसएनएल प्रोटेस्ट

आजमगढ़. आल यूनियन एवं एसोसिएशन आफ बीएसएनएल आजमगढ़ के आह्वान पर आल यूनियन एवं एसोसिएशन बुधवार को सी-डॉट विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार पर बीएसएनएल को बर्बाद करने तथा कर्मचारी हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।
जुलूस सी-डाट से निकाला गया जो जिलाधिकारी कार्यालय से अग्रसेन चौराहा सिविल लाइन, पंचदेव मंदिर पुनः सी-डाट पहुंचकर संपन्न हुआ। जिला सचिव आनन्द सिंह ने कहा कि संगठन तीसरा वेतनमान संशोधन तुरन्त लागू करने, बीएसएनएल द्वारा ली जाने वाली पेंशन कन्ट्रीब्यूशन सरकार में नियमों के अनुसार देने, बीएसएनएल को अतिशीघ्र फोर जी स्पेक्ट्रम देन, बीएसएनएल पेंशनर की पेंशन रिवीजन करने व दूसरे वेतनमान संशोधन के समय छूटे मुद्दो को लागू करने की मांग को लेकर लगातार संर्घष कर रहा है। सरकार जान बूझकर विभाग को उपेक्षित किये हुए है ताकि इसका निजीकरण किया जा सके लेकिन हम सरकार के हठवादी रवैये के खिलाफ लामबंद है और न्याय मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
अवनीश सिंह ने कहा कि 4जी स्पेक्ट्रम बीएसएनएल को तुरन्त दिया जाय ताकि उपभोक्ताओं को अन्य कम्पनियों के तर्ज पर सेवाये दी जा सके। सरकार जानबझूकर विभाग को कंगाल बनाना चाहती है। हरि दरश राय ने कहा कि सरकार यदि हमारी उपरोक्त पांचों मांगो को नहीं मानती है, तो हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हमारा संघर्ष तीसरा वेतनमान मिलने तक लगातार रहेगा।
धरने में प्रमुख रुप से अरविन्द मौर्य, गुलाब राय, रामफेर राम, ओ. पी. सिंह, बी. एन. यादव, एस. के. सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, वरुण गुप्ता, राज नारायण चौरसिया, संतोष सिंह, वैष्णों प्रताप सिंह, राज बहादुर मिश्रा, अम्बरिष द्विवेदी, हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा, कमलेश यादव, सर्वेश पाण्डेय, बष्जेन्द्र, सुनील गुप्ता, शिव शंकर, अनुपम पटेल, रंजीत सिंह, नवनीत, पंचानन्द राय, नव प्रभात गुप्ता, आर. के. यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, नीलम, राजपति देवी, किसमती देवी, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, अशोक यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पांडेय, अमरजीत यादव, चन्द्रसेन सिंह, यू. के. सिहं आदि उपस्थित रहे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो