scriptBSNL कर्मचारियों ने पहली बार अपने कस्टमर्स के लिये किया प्रदर्शन | BSNL Employees Protest for Customers in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

BSNL कर्मचारियों ने पहली बार अपने कस्टमर्स के लिये किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने कहा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दी जानी चाहिये।

आजमगढ़Oct 13, 2018 / 08:48 am

रफतउद्दीन फरीद

BSNL Employees Protest

बीएसएनएल प्रोटेस्ट

आजमगढ़. उपभोक्ता सेवाओं को बेहतर बनाने सहित 11 सूत्रीय मांगों के लेकर बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने शुक्रवार को सी-डाट सेंटर पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उप महाप्रबंधक आजमगढ़ को ज्ञापन सौंप तत्काल कार्रवाई की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि आजमगढ़ जिले में उपभोक्ताओं को बेहतर बीएसएनएल की सुविधा दी जाये ताकि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं और कंपनी को लाभ मिल सकें। उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है कि जनपद में नेटवर्क बेहद खराब है। उपभोक्ता को लाभ नहीं मिल पा रहा है और विभाग को क्षति पहुंच रही है। अधिकारियों के लचर रवैये के कारण आजमगढ़ की सेवा खराब होती जा रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। प्रबंध तंत्र द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और कर्मचारियों का समय -समय पर डियू नहीं दिया जाता है। जिसके कारण यूनियन के लोगों में भारी गुस्सा है। हमारी सभी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो कर्मचारी आगामी 3 नवम्बर को एक दिवसीय धरना देंगे और 1 दिसम्बर को मुख्य महाप्रबन्धक लखनऊ का घेराव करेंगे।
इस अवसर पर पंचानन्द राय, आर. के यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, हरिश्चंद गिरि, राजपति देवी, प्रतिमा सिंह, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, अशोक यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, यू. के. सिह, ओम प्रकाश सिंह, नंदलाल यादव , रमाकांत यादव, सुबाष श्रीवाव्तव, राम अशीष यादव, सुदर्शन सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, देवेश यादव, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, मुन्नी लाल यादव, एस. पी. सिंह, वैष्णव सिंह, हरेन्द्र दूबे, सुधाकर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो