scriptजिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया उपचुनाव का कार्यक्रम, इस तारीख से शुरू होगा नामांकन | By-election program released by District Election Officer | Patrika News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया उपचुनाव का कार्यक्रम, इस तारीख से शुरू होगा नामांकन

locationआजमगढ़Published: Aug 24, 2018 07:50:00 am

Submitted by:

Sunil Yadav

मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया उपचुनाव का कार्यक्रम, इस तारीख से शुरू होगा नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया उपचुनाव का कार्यक्रम, इस तारीख से शुरू होगा नामांकन

आज़मगढ़. सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त स्थानों व पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत रिक्त पदों के लिए 25 अगस्त को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 5 तक मतदान तथा दिनांक 28 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने उक्त उप निर्वाचन को (संशोधित कार्यक्रम के अनुसार) सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंगे से सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास खण्ड रानी की सराय (चकलालधर) के लिए जोनल अधिकारी प्रकाश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश राय, तहसील मेंहनगर, विकास खण्ड सठियांव (बेलहरा) के लिए जोनल अधिकारी प्रकाश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार गुप्ता, विकास खण्ड तहबरपुर (लछेहरा) के लिए जोनल अधिकारी बागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी निजामाबाद तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार सिंह गौर, तहसीलदार निजामाबाद तथा विकास खण्ड हरैया (इटैली) के लिए जोनल अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सगड़ी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार सिंह तहसीलदार सगड़ी को नियुक्त किया है। साथ ही आदेशित किया है कि मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे।
केरल बाढ़ पीड़ितों को युवाओं ने की 15.2 हजार रूपये की मदद

आजमगढ़. बाढ़ की मार झेल रहे केरलवासियों के लिए तीन दिनों तक भिक्षाटन के बाद जागों युवा सेवा संस्थान ने 15 हजार 255 रूपये को आपदा राहत कोष में जमा कर उसकी रसीद अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा गया।

विनीत सिंह रीशू ने कहा कि बाढ़ से जूझ रहे केरल वासियों के लिए संस्थान द्वारा तीन दिनों तक भिक्षाटन किया गया। इस भिक्षाटन से एकत्र हुए 15 हजार दो सौ 55 रूपये को जिला राहत कोष एकाउंट में जमा कर दिया गया है। जिसकी रसीद गुरूवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह को सौंपा गया। एडीएम प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त राशि को तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिया जायेंगा ताकि केरलवासियों की मदद हो सके।

उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे। ऋषभ राय व आलोक सिंह ने कहा कि ऐसी मुहिम देश के सभी लोगो को चलाना चाहिए। अश्वनी सिंह व शौर्य सिंह ने कहा कि जब हम लोग दुकानों पर जाकर पैसा इक्कठा कर रहे थे तो कुछ लोगो ने बहुत विरोध भी किया लेकिन हमने उनकी बातों को नजरअंदाज करके अभियान को आगे बढ़ाया और गुरूवार को राहत कोष में सहायता प्रदान किये। इस अवसर पर आलोक सिंह, ऋषभ राय ,अश्वनी सिंह, सौर्य सिंह, नीतीश दुबे, अभिषेक कुमार, बजरंग आदि मौजूद थे।
By- रणविजय सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो