scriptChange in the nature of weather, the situation will be like sunshine a | UP Weather Alert: मौसम का बदला स्वरूप, कहीं धूप कहीं बरसात जैसा होगा आपके जिले का हाल | Patrika News

UP Weather Alert: मौसम का बदला स्वरूप, कहीं धूप कहीं बरसात जैसा होगा आपके जिले का हाल

locationआजमगढ़Published: Sep 18, 2023 07:46:59 am

Submitted by:

Abhishek Singh

UP Weather Report : मानसून लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदल रहा है। प्रदेश में मौसम का यू टर्न जारी है। इसी बीच IMD ने एक बार फिर अगले 48 घंटे के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में heavy rain Alert जारी किया है। इस Alert के बावजूद आजमगढ़ मंडल के तीनो जिले में कोई Forecast नहीं है। वहीं मौसम के 4 सिस्टम एक्टिव होने से अगले 5 दिनों में सिर्फ दो दिन बारिश के आसार हैं।

mausammy.jpg
मौसम का बदला स्वरूप
Weather Update Azamgarh: आजमगढ़ मंडल में मौसम का स्वरूप बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो अब कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है तो कहीं-कहीं तेज धूप का मौसम बना रहेगा। जानिए जानते हैं आजमगढ़ के तीनो जिले का ताजा अपडेट...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.