script

खुशखबरी, योगी सरकार ने कराया सामूहिक विवाह, अब लड़कियों के खाते में भेजेगी इतनी धनराशि

locationआजमगढ़Published: Dec 16, 2018 12:31:06 pm

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आईटीआई मैदान में हुआ आयोजन।

Chief Minister Group Marriage

सामूहिक विवाह

आजमगढ़. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शनिवार को आईटीआई मैदान में आयोजित समारोह में 111 जोड़े जन्म जन्मातंर के रिश्ते में बंध गए। सभी जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 111 जोड़ों ने की शादी करायी गयी। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 08 जोड़े शामिल है। जोड़ों के लिए कुल 12 मण्डप बनाये गये थे, तथा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु 01 मण्डप बनाया गया था।
सभी जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया गया। डीएम ने बताया कि 20 हजार रूपया लड़की के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा। 10 हजार रूपये का सामान तथा 05 हजार रूपये खाने-पीने के लिए व्यवस्था में खर्च किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी को सूटकेस, साड़ी, रिस्ट वॉच, दीवाल घड़ी, शाल तथा जोड़ों को घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह के समारोह आयोजित किये जायेगे। इसके पात्रता के लिए कन्या के अभिभावक उप्र का मूल निवासी हो, कन्या/कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन अथवा जरूरतमंद हों, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्रता हेतु आवेदक के परिवार की आय गरीबी रेखा की सीमा 02 लाख रूपये जो तहसील स्तर से निर्गत हों, के अन्तर्गत होना चाहिए, या जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया हो कि लाभार्थी की स्थिति नितान्त दयनीय व वंचित है।
विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा वर के लिए 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो, आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे, अनुसूचित जाति/जन जाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
इस कार्यक्रम में अग्रसेन युवा समाज आजमगढ़ द्वारा सभी 111 जोड़ों को शाल भेंट की गयी तथा भारत विकास परिषद वीरागंना आजमगढ़ शाखा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत एक जोड़ा मन्जू यादव व मनोज यादव का विवाह कराया उसका पूर्ण खर्च तथा अनेक उपहार भेंट किए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के एक और कार्यक्रम में 551 जोड़ों की शादी 23 जनवरी 2019 को करायी जायेगी। सामूहिक विवाहयोजना अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को सामूहिक विवाह से संबंधित सूझाव देना चाहता है तो वह जिला प्रोबेशन अधिकारी को अपना सूझाव उपलब्ध करा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा गुरू प्रसाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ला, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीडी समाज कल्याण सुरेन्द्र चन्द्र रामजी, उप कृषि निदेशक आरके मौर्य, डीआईओएस वीके शर्मा, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
By Ran Vijay Singh

ट्रेंडिंग वीडियो