scriptआजमगढ़ के निकायों का होगा कायाकल्प, 14वें वित्त आयोग से मिला है बजट | Civic bodies Development Plan in 14th Finance Commission Budget | Patrika News

आजमगढ़ के निकायों का होगा कायाकल्प, 14वें वित्त आयोग से मिला है बजट

locationआजमगढ़Published: Nov 17, 2018 10:16:56 am

मंडल के नगर निकायों ने 14वें वित्त आयोग से मिले बजट से कराए जाने वाले कार्यों की पेश की कार्ययोजना।

DM Meeting

डीएम की बैठक

आजमगढ़. जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में वर्ष 2018-19 में 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यो पर चर्चा की गयी। संबंधित निकायों के ईओ ने डीएम के सामने कार्ययोजना प्रस्तुत की। डीएम ने कार्ययोजना की समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को आवंटित बजट 2,63,15,534 रूपये के सापेक्ष 2,79,45,000, नगर पालिका मुबारकपुर द्वारा आवंटित बजट 2,11,20,770 के सापेक्ष 2,19,79,861, नगर पंचायत अतरौलिया द्वारा आवंटित बजट 24,55,710 के सापेक्ष 24,70,498, नगर पंचायत कटघर लालगंज द्वारा आवंटित बजट 40,66,190 के सापेक्ष 40,94,000, नगर पंचायत सरायमीर द्वारा आवंटित बजट 51,69,318 के सापेक्ष 53,62,808, नगर पंचायत मेंहनगर द्वारा आवंटित बजट 43,02,312 के सापेक्ष 43,55,900 रूपये की कार्ययोजना जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत की गयी।
इसी तरह नगर पंचायत निजामाबाद द्वारा आवंटित बजट 59,74,733 के सापेक्ष 60,50,000, नगर पंचायत बिलरियागंज द्वारा आवंटित बजट 36,07,980 के सापेक्ष 37,65,000, नगर पंचायत महराजगंज द्वारा आवंटित बजट 28,40,943 के सापेक्ष 29,25,000, नगर पंचायत जीयनपुर द्वारा आवंटित बजट 39,64,234 के सापेक्ष 41,20,900, नगर पंचायत अजमतगढ़ द्वारा आवंटित बजट 35,24,369 के सापेक्ष 35,75,000 रूपये की कार्ययोजना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी।
नगर पालिका/नगर पंचायतों के कार्ययोजनाओं में जल निकासी एवं सड़क अनुरक्षण/निर्माण कार्य, पेय जल, डम्पिंग ग्राउण्ड, प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाईट, पार्किंग स्थल, इण्टरलाकिंग रोड व नाली, आरसीसी पटिया निर्माण कार्य, सीटेड स्टेनलेस स्टील युक्त मोबाइल ट्वायलेट, जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन का विस्तार, कूड़ा उठाने हेतु लिलैण्ड टीयर गाड़ी, जेसीबी, लेलैण्ड ट्रिपर, ट्रैक्टर पर विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सहमति दी गयी।
उन्होने समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि जो समान कार्ययोजना के अन्तर्गत क्रय किया जाये उसका स्टॉक रजिस्टर में भी प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित एलबीसी ज्ञानेन्द्र मिश्र, टीएसी हरिप्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो