scriptसीएम योगी तक पहुंचेगा सफाईकर्मियों के उत्पीड़न का मामला | Cleaners want to justice from CM Yogi Adityanath | Patrika News

सीएम योगी तक पहुंचेगा सफाईकर्मियों के उत्पीड़न का मामला

locationआजमगढ़Published: Jan 14, 2020 07:28:59 pm

Submitted by:

Devesh Singh

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लाल बाबू बाल्मीकि ने मंगलवार को नगरपालिका प्रशासन पर जमकर हमला बोला और कहा कि नगर पालिका प्रशासन सफाईकर्मियों पर दमनकारी चक्र चला रहा है

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लाल बाबू बाल्मीकि ने मंगलवार को नगरपालिका प्रशासन पर जमकर हमला बोला और कहा कि नगर पालिका प्रशासन सफाईकर्मियों पर दमनकारी चक्र चला रहा है। उन्हें समय से न तो वेतन दिया जा रहा है और न ही सुविधाएं। उन्हें न्याय दिलाने को प्रशासनिक अधिकारी से मिलूंगा। यहां से बात नहीं बनी तो मुख्यमंत्री तक बात पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्या जानने पहुंचे थे।
स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के मंडल अध्यक्ष अशलम खान ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने अशलम खान को अपना प्रतिनिधि घोषित किया। सफाईकर्मी स्व. टिलठू की पत्नी कलावती बच्चों संग पहुंच वहां रो पड़ी। बोलीं पति की मृत्यु के बाद आठ माह से नौकरी व पेंशन को कार्यालय का चक्कर काट रही हूं। सुनवाई नहीं हो रही है। उपाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक अन्य सफाईकर्मी इस्माईल ने आरोप लगाया कि अवकाश ली तो उसे कार्यमुक्त कर दिया। आज तक पेंशन, भत्ता कुछ नहीं मिला। उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते ईओ को तलब करने की बात कही। बोले कि सफाई कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। 40 हजार कर्मचारियों की भर्ती की मांग की गई है। अनियमितताएं मिलने की बात सवीकारते हुए सीएम से अवगत कराने की बात कही। सफाई को सवाल पर ईओ डा. शुभनाथ प्रसाद जवाब नहीं दे पाए। रमेश श्रीवास्तव मंडल महामंत्री, काशीराम, निशार खान, उषा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो