बता दें कि, सीएम योगी 11.30 बजे हेलीकाप्टर से मंदुरी पहुंचे। उन्होंने पीएम के सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच से लेकर गैलरी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। सीएम ने कार्यकर्ताओं से भी वार्ता की। बैठक में कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता का मंत्र दिया। रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने पर भी चर्चा हुई।
करीब दो तक सीएम योगी मंदुरी में रहे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की लाइफ लाइन बनने वाले पूर्वांचल बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के लिए 14 जुलाई को पीएम मोदी आ रहे हैं। पूर्वांचल के विकास के लिए पीएम की यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी। पीएम की सभा की तैयारियों को देखने के लिए मैं यहां आया हूं।
उन्होंने कहा कि, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा भी बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस पर होगा जो 30 महीने में बनकर तैयार होगा। इसमें फैजाबाद में एयर स्ट्रिप भी बनाई जा रही है, जिसपर लड़ाकू विमान, यात्री विमान या फिर एअर बस आसानी से उतर सकेगी।
पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बिना भूमि अधिग्रहण किए हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जो टेंडर निकाला गया था, वह लूटपाट के उद्देश्य से किया गया था। उनके द्वारा जारी की गई धनराशि से दो हजार करोड़ की धनराशि से भी कम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होगा। यह पूर्वांचल के विकास के लिए ऊंचाइयों के रास्ते तैयार करेगा।
पीएम एक्सप्रेस-वे के अलावा कोई और योजना का शिलान्यास या लोकापर्ण करेंगे के सवाल को सीएम टाल गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। सीएम के साथ निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे।
input रणविजय सिंह