scriptCM Yogi gave a big message to backwards through Dara Singh | लंबे समय से हाशिए पर चल रहे दारा चौहान को मंच देकर सीएम योगी ने दिया बड़ा मैसेज | Patrika News

लंबे समय से हाशिए पर चल रहे दारा चौहान को मंच देकर सीएम योगी ने दिया बड़ा मैसेज

locationआजमगढ़Published: Dec 07, 2021 03:27:26 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के डेढ़ साल बाद से ही हाशिए पर चल रहे कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को सोमवार को मंच मिला तो लोग राजनीतिक मायने निकालने में लग गए। कारण कि हाल में चर्चा थी कि दारा सिंह चौहान बीजेपी से नाराज हैं और सपा का दामन थाम सकते हैं लेकिन सगड़ी की रैली में जिस तरह से उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की और विपक्ष पर हमला बोला उससे लगभग साफ हो गए है कि वे एक बार फिर मऊ के मधुबन में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे।

दारा सिंह चौहान
दारा सिंह चौहान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. लंबे समय से बीजेपी में हासिए पर चल रहे दारा सिंह चौहान के पाला बदलने की चर्चा थी लेकिन सीएम योगी ने सगड़ी की सभा में उन्हें न केवल मंच जगह दी बल्कि दारा सिंह चौहान विरोधियों पर हमले करा बड़ा मैसेज देने में सफल रहे। इससे न केवल अटकलों पर विराम लगा है बल्कि विपक्ष के तोड़फोड़ के मंसूबों पर पानी भी फिरता दिख रहा है। माना जा रहा है कि एक बार फिर दारा सिंह मधुबन सीट पर कमल खिलाने की कोशिश करेंगे। साथ ही पूर्वांचल के अति पिछड़ों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने की कोशिश करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.