scriptसीएम ने दो प्रवासी दलितों से की बात, डीएम को दी खास हिदायत | CM yogi talks with two migrant labours | Patrika News

सीएम ने दो प्रवासी दलितों से की बात, डीएम को दी खास हिदायत

locationआजमगढ़Published: Jul 18, 2020 07:26:10 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उन्होंने जिलाधिकारी राजेश कुमार को शत प्रतिशत पात्रों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

CM yogi

CM yogi

आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के दो लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी राजेश कुमार को शत प्रतिशत पात्रों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनआईसी में मौजूद 10 लाभार्थियों में से जिन दो लोगों से बात की उनमें चंद्रभान पुत्र संगद निवासी भीलमपुर छपरा बुढ़नपुर तथा दीपचंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी लखनपुर पोस्ट पिपरी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न रोजगार परक योजनाएं संचालित की जा रही है। इसका लाभ लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाएं।
इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार ने उक्त योजना से लाभान्वित नेहा पत्नी दिनेश राम निवासी मोलनापुर गोदारी, हेमलता भारती पत्नी रामजीत निवासी किशुनपुरा पोस्ट अहरौला, सुनीता पत्नी अरुण कुमार निवासी दौलतापुर शाहगढ़ को टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से सिलाई मशीन दी । उन्होंने कहा कि उक्त योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवेश कुमार ठेकमा को मोबाइल शॉप योजना के अंतर्गत 10000 रूपये, प्रिंस कुमार ठेकमा को विसाता की दुकान योजना के अंतर्गत 10000, बबलू ठेकमा को किराना दुकान योजना के अंतर्गत 10000, चंद्रभान बुढ़नपुर को सिलाई कार्य योजना के अंतर्गत 60000, दीपचंद्र लखनपुर पिपरी को जनरल स्टोर योजना के अंतर्गत 10000, नेहा मोलनापुर को टेलरिंग शॉप योजनांतर्गत 20000, हेमलता भारती किशुनपुरा अहरौला, को टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत 20000, सुनीता शाहगढ़ को टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत 20000, श्रवण कुमार लालगंज को बैंकिंग करेस्पाण्डेण्ट योजना अंतर्गत 35000 एवं वीरेंद्र कुमार सरोज किशुनदासपुर पल्हनी को बैंकिंग करेस्पाण्डेण्ट योजना के अंतर्गत 35000 रूपये बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो