scriptमुबारकपुर में फैली पीलिया पर कई आयुक्त अधिकारियों को किया तलब | Commission officers summoned on jaundice dieses in mirzapur | Patrika News
आजमगढ़

मुबारकपुर में फैली पीलिया पर कई आयुक्त अधिकारियों को किया तलब

अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता बरतने का दिया निर्देश

आजमगढ़Jul 08, 2019 / 05:33 pm

sarveshwari Mishra

jaundice dieses

jaundice dieses

आज़मगढ़. नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के अलीनगर में फैली पीलिया को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, खाद्य, औषधि, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब किया। इस दौरान उन्होंने बीमारी से बचाव और पीड़ितों के उपचार के लिए किए जा रहे प्रबंध की जानकारी ली। आधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि इस प्रकार से बीमारी का फैलना बहुत ही नाजुक मामला है, इसलिए इसमें पूरी सतर्कता बरती जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्र ने बताया कि प्रभावित मुहल्ला अलीनगर 365 घर है तथा इस मुहल्ले की कुल आबादी 4045 है। हर घर से सम्पर्क कर अवगत करा दिया गया है कि पीने के लिए केवल टैंकर द्वारा सप्लाई किये जा रहे पानी का ही प्रयोग करें। बीमारी को अन्य मुहल्लों में फैलने से बचाने के लिए ओवर हेड टैंक, टैंकर आदि में दवाईयॉं डाली गयी हैं तथा एहतियात के तौर पर पूरे नगर में जॉंच एवं दवा वितरण हेतु कुल 13 कैम्प भी स्थपित किये गये हैं, जहॉं नियमित रूप से डाक्टरों की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है।

मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका परिषद मुबारकपुर स्तर से की गयी व्यवस्था की जानकारी करने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उक्त मुहल्ले की वाटर सप्लाई रोक दी गयी है तथा पीने हेतु पर्याप्त संख्या में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के सैम्पल भी लिये गये हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि पूरे नगर में नियमित रूप से फागिंग कराई जाये। मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्बन्धित सभी विभाग के अधिकारी लगातार मुबारकपुर नगर का भ्रमण करें तथा पीलिया से प्रभावित लोगों के इलाज में किसी प्रकार कोताही नहीं होनी चाहिए।
मण्डलायुक्त ने मुबारकपुर सहित पूरे जनपद में निर्वाध रूप से बिक रहे कटे फलो, खुलें बेची जा रही मिठाइयों व अन्य खाद्य एवं पेय पदार्थो पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए इस सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी चाही गयी, परन्तु वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु सहायक आयुक्त खाद्य उपस्थित नहीं थे। अवगत कराया गया कि बिना अवकाश स्वीकृत कराये वह अवकाश पर हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजे जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में पर्याप्त संख्या में खाद्य निरीक्षक होने के बावजूद पूरे जनपद में कटे हुए फल और खुले में खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री की जा रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि खाद्य निरीक्षकों द्वारा छापेमारी और सैम्पलिंग का कार्य नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एनएल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्र, सहायक आयुक्त औषधि राजीव बिन्दल, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता नपा परिषद मुबारकपुर राजपति बैस सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Azamgarh / मुबारकपुर में फैली पीलिया पर कई आयुक्त अधिकारियों को किया तलब

ट्रेंडिंग वीडियो