मण्डलायुक्त ने कहा कि इस प्रकार से बीमारी का फैलना बहुत ही नाजुक मामला है, इसलिए इसमें पूरी सतर्कता बरती जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्र ने बताया कि प्रभावित मुहल्ला अलीनगर 365 घर है तथा इस मुहल्ले की कुल आबादी 4045 है। हर घर से सम्पर्क कर अवगत करा दिया गया है कि पीने के लिए केवल टैंकर द्वारा सप्लाई किये जा रहे पानी का ही प्रयोग करें। बीमारी को अन्य मुहल्लों में फैलने से बचाने के लिए ओवर हेड टैंक, टैंकर आदि में दवाईयॉं डाली गयी हैं तथा एहतियात के तौर पर पूरे नगर में जॉंच एवं दवा वितरण हेतु कुल 13 कैम्प भी स्थपित किये गये हैं, जहॉं नियमित रूप से डाक्टरों की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका परिषद मुबारकपुर स्तर से की गयी व्यवस्था की जानकारी करने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उक्त मुहल्ले की वाटर सप्लाई रोक दी गयी है तथा पीने हेतु पर्याप्त संख्या में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के सैम्पल भी लिये गये हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि पूरे नगर में नियमित रूप से फागिंग कराई जाये। मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्बन्धित सभी विभाग के अधिकारी लगातार मुबारकपुर नगर का भ्रमण करें तथा पीलिया से प्रभावित लोगों के इलाज में किसी प्रकार कोताही नहीं होनी चाहिए।