देश में आजादी के पहले के हालात पैदा कर रही सरकार: प्रवीण
पदयात्रा निकाल कांग्रेस ने किसानों को हर लड़ाई में साथ रहने का दिया भरोसा
सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप, कहा भाजपा का विरोध करने वाले हो जाते हैं नक्सली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. कृषि बिल व किसानों के मुद्दे पर लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस ने पद यात्रा अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेसियों भाजपा नेताओं द्वारा किसानों को खालिस्तानी, नक्सली तथा विपक्षी दलों को पाकिस्तान समर्थन बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई तथा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया।
बेलइसा सब्जी मंडी से निकाली गयी किसान संदेश यात्रा का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि देश में आज देश में आजादी के पहले वाली स्थित बनती जा रही है। लोकतांत्रिक मूल्यों का लगातार हनन हो रहा है। सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वाले लोगों के लिये भाजपा के लोग देशद्रोही, अर्बन नक्सली, खालिस्तानी, पाकिस्तान समर्थक जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि किसान विरोधी काले कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर किसान इस भयंकर सर्दी में सड़क पर हैं। तानाशाह सरकार उनकी मांगों पर मौन है। इस पद यात्रा के माध्यम से हम कांग्रेसी किसानों को संदेश दे रहे है कि उनकी लड़ाई में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता हमेशा उनके साथ खड़ा था खड़ा है और खड़ा रहेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने लीलापुर गांव निवासी शहीद सुनील पाठक की पत्नी को शाल प्रदान कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नजम शमीम , बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, अजीत राय, जगदंबिका चतुर्वेदी, अजीज इमाम, निर्मला भारती, शीला भारती, मुन्नू मौर्य, अंशुमाली राय आदि उपस्थित थे।
BY Ran vijay singh
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज