scriptस्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के 11 परिषदीय स्कूलों में 50 लाख से बनेगा शौचालय | council schools will made toilet to Clean India Mission scheme | Patrika News
आजमगढ़

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के 11 परिषदीय स्कूलों में 50 लाख से बनेगा शौचालय

शहर के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की समस्या के समाधान के प्रति सरकार गंभीर दिख रही है।

आजमगढ़Jan 10, 2020 / 08:30 pm

Devesh Singh

Clean India Mission

Clean India Mission

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। शहर के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की समस्या के समाधान के प्रति सरकार गंभीर दिख रही है। नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 परिषदीय विद्यालयों में शौचालय निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है। इन विद्यालयों में शौचालय निर्माण में 50 लाख रूपये खर्च होंगे।

गेल इंडिया कंपनी ने जनहित को देखते हुए यह धनराशि आवंटित की है। कार्ययोजना के अनुसार कार्यदायी संस्था डूडा शौचालय का निर्माण कराएगी। परियोजना अधिकारी डूडा अरविद कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाइडिल सिधारी, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय एलवल और कन्या प्राथमिक विद्यालय सीताराम, कन्या प्राथमिक विद्यालय एलवल, प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल मातबरगंज, गया सिंह प्राथमिक विद्यालय, श्री गंगा राय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदावर्ती, कन्या जूनियर हाईस्कूल पांडेय बाजार, प्राथमिक विद्यालय गुरुटोला, बदरका, सलारपुर, नीबी के अलावा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरौली में दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय बनेगा। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो