scriptवाटरप्रूफ पंडाल में होगी मतगणना, हेल्पलाइन पर भी दिखेगा परिणाम | counting will be azamgarh in waterproof Pandal at azamgarh | Patrika News

वाटरप्रूफ पंडाल में होगी मतगणना, हेल्पलाइन पर भी दिखेगा परिणाम

locationआजमगढ़Published: May 18, 2019 06:08:46 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

नेहरू हाल में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है

up news

वाटरप्रूफ पंडाल में होगी मतगणना, हेल्पलाइन पर भी दिखेगा परिणाम

आजमगढ़. लोकसभा सीट आजमगढ़ सदर व लालगंज सुरक्षित क्षेत्र की मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। लालगंज लोकसभा सीट की मतगणना एफसीआइ चकवल रानी की सराय व आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना बेलइसा एफसीआइ में होगी। दोनों लोकसभा की ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखीं गईं हैं। चौबीस घंटे फोर्स तैनात हैं। मतगणना के लिए एफसीआइ चकवल व बेलइसा में 14-14 टेबल लगेंगे। दूसरी तरफ नेहरू हाल में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
मतगणना के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। 23 मई को जिले की दस विधानसभा क्षेत्रों में पड़े वोटों की गिनती होगी। मतगणना के दौरान यदि किसी कंट्रोल यूनिट पर वोटों को लेकर कोई विवाद होता है, तो वह कंट्रोल यूनिट अलग रख दी जाएगी। इसके बाद वोटों का वीवीपैट से मिलान होगा। परिणाम राउंडवार सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी उपलब्ध होगा। डिस्प्ले बोर्ड पर भी फ्लैश किया जाएगा। पहला राउंड पूरा होने के बाद ही अगले राउंड एक साथ सभी टेबल पर शुरू होगा। यही प्रक्रिया अंत तक (सभी राउंड) की मतगणना समाप्त होने तक अपनाई जाएगी। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय युद्धस्तर पर लगे हुए हैं। मतगणना कर्मियों को नेहरू हाल में प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो