बलिया जिले के करमानपुर गांव में सोमवार की रात भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के पुत्र का तिलकोत्सव था। सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था। तभी रात लगभग दस बजे कुछ लोग डांस पार्टी लेकर उनके दरवाजे पर आ गए। इसके बाद नाच-गाने का दौर शुरू हुआ। रात लगभग एक बजे गाली चलने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने देखा कि नाच रही नर्तकी रागिनी अचानक जमीन पर गिर गई और उसके शरीर से खून बहने लगा। आनन -फानन घायल नर्तकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया।
चिकित्साधिकारी डा. एसएस रावत ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम में असावधानी से गोली चली थी। विजय बहादुर सिंह के पुत्र अमरेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। लाइसेंसी दो नाली बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।